SC-ST विवादित बयान को लेकर फूल सिंह बरैया की बढ़ सकती है मुश्किलें, कांग्रेस के सीनियर नेता ने दिया बड़ा संकेत

Edited By meena, Updated: 17 Jan, 2026 06:12 PM

phool singh baraiya s troubles may increase over his controversial statement reg

कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के विवादित बयान को लेकर सियासी गलियारों में बहस छिड़ गई है। एक तरफ जहां हिंदू संगठन और BJP फूल सिंह बरैया का जमकर विरोध कर रहे हैं...

भोपाल : कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के विवादित बयान को लेकर सियासी गलियारों में बहस छिड़ गई है। एक तरफ जहां हिंदू संगठन और BJP फूल सिंह बरैया का जमकर विरोध कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर माना जा रहा है कि अब कांग्रेस संगठन भी एक्शन ले सकता है। मध्य प्रदेश कांग्रेस के संगठन प्रभारी संजय कामले ने कहा है कि यह उनका व्यक्तिगत बयान है। कांग्रेस इससे सहमति नहीं रखती।

कांग्रेस संगठन प्रभारी संजय कामले ने कहा कि बलात्कार एक मानसिक सोच होती है, कोई जाती धर्म देख कर बलात्कार नहीं होता। ऐसे अपराध अपराधी प्रवृति के लोग करते हैं। ख़ूबसूरती आंखों में बसती है हर बच्चा अपने मां बाप के लिए सबसे सुंदर होता है। वहीं फूल सिंह बरैया पर एक्शन को लेकर उन्होंने स्पष्ट कहा कि बरैया को लेकर यदि कोई शिकायत मिलती है तो पार्टी में अनुशासन समिति है जो एक्शन लेगी। ऐसे निर्णय हाईकमान करता है।

क्या है विवादित बयान

कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने कहा...खूबसूरत लड़की दिख जाए तो दिमाग विचलित हो सकता है, रेप करने का मन हो जाता है, जबकि SC ST OBC में सुंदर लड़कियां होती नहीं हैं..उनके साथ रेप इसलिए होते हैं क्योंकि धर्म ग्रंथों में लिखा है एसटी एससी महिलाओं के साथ संबंध बनाने से तीर्थ करने जितना फल मिलता है ये विवादित बयान दिया है। धर्मग्रंथों में लिखा है कि यदि कोई तीर्थ नहीं जा पाता, तो शेड्यूल कास्ट की महिलाओं के साथ सहवास करने से तीर्थ का फल मिलता है।” उन्होंने आगे यह भी कहा- “जो लोग तीर्थ नहीं जा पाते, वे धर्मग्रंथों के अनुसार चलते हैं, घर पर रहते हैं और रात के अंधेरे में शेड्यूल कास्ट की लड़की को पकड़ते हैं, फिर उसके साथ सहवास करते हैं।”

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!