Edited By meena, Updated: 16 Jan, 2026 04:41 PM

मुख्यमंत्री मोहन यादव आज राजधानी के दशहरा मैदान पर आयोजित प्रदेश स्तरीय पंचायत सचिव सम्मेलन में शामिल हुए। इस उन्होंने आज पंचायत सचिवों के लिए बड़ी घोषणाएं की। उन्होंने पंचायत सचिवों को...
भोपाल : मुख्यमंत्री मोहन यादव आज राजधानी के दशहरा मैदान पर आयोजित प्रदेश स्तरीय पंचायत सचिव सम्मेलन में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने पंचायत सचिवों की मांगों को पूरा करने का ऐलान करते हुए कहा कि अब राज्य सरकार ने पंचायत सचिवों की आयु सीमा 62 वर्ष कर दी है 13 सितंबर 2023 से सातवें वेतनमान के आदेश जारी कर दिए हैं। हम विशेष भत्ता भी देंगे। सीएम ने पंचायत सचिवो से कहा कि हमारे प्रदेश की पंचायत राज व्यवस्था मजबूत करों, अपने आप प्रदेश और देश मजबूत हो जाएंगे। यदि हम भगवान राम जी के काल को याद करेंगे तो भगवान राम जी के सारे असंभव से असंभव काम हनुमान जी करते थे, वो हमारे पंचायत सचिव कर रहे हैं।
सचिव ही पंचायत की आत्मा
सीएम मोहन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सचिव ही पंचायत की आत्मा होते हैं। पंचायती राज के काम ही धुरी ही पंचायत सचिव है। सरकार जो भी फैसला लेती है, पंचायत ही उन्हें जमीनी स्तर पर लागू करती है। अगर पंचायत मजबूत होगी तो देश अपने आप मजबूत होगा। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यक्रम में जाने का बहुत मौका मिलता है लेकिन ताली की गड़गड़ाहट यहीं मिलती है। सरकार की बात हितग्राहियों तक पंचायत सचिव पहुचाते है इंटरनेट के जमाने मे भी गांव गांव तक बात पंचायत सचिव पहुचाते हैं। सीएम ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि जिला कैडर का गठन किया जा रहा है। वृंदावन गांव योजना पंचायत सचिव के माध्यम से होगी औऱ हर पंचायत में समुदाय भवन, पंचायत भवन बनाए जाएंगे।

ये मिली सौगातें
1.पंचायत सचिवों की रिटायरमेंट आयुसीमा 62 वर्ष होगी
2.सातवां वेतनमान भी पंचायत सचिवों को मिलेगा
3. अनुकंपा नियुक्ति मिलने पर पंचायत सचिवों से 1.50 लाख रुपए किस्तों में वापस दिए जाने वाले पैसे अब नहीं करने होंगे वापस
5.पंचायत सचिवों को विशेष भत्ता भी दिया जाएगा
6.वृन्दावन गांव योजना पंचायतों के माध्यम से होगी
7. पंचायत सचिवों को अधिकार संपन्न बनाया जा रहा है