Edited By Himansh sharma, Updated: 12 Sep, 2024 10:48 PM
शिवपुरी जिले में लगातार बारिश होने के कारण नदी नाले उफान पर हैं
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में लगातार बारिश होने के कारण नदी नाले उफान पर हैं, इसके बाद भी लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नदी और नाले को पार करते हुए दिखाई दे रहे हैं पोहरी क्षेत्र में उफान मारते नाले को पार कर रहे पति-पत्नी बाइक सहित बह गए पति ने अपनी जान बचा ली लेकिन महिला की मौत हो गई है। एसडीईआरएफ की टीम ने महिला के शव को बाहर निकाला, प्राप्त जानकारी के अनुसार बैराड़ थाना क्षेत्र में रहने वाले अशोक बघेल अपनी पत्नी पुष्पा के साथ ग्वालियर में किसी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे और लौट रहे थे।
बारिश और रात होने के कारण रिश्तेदार के यहां रुकने के लिए गुरिच्छा गांव जा रहे थे तभी उफनते नाले को पार करते समय पानी तेज होने के कारण पति-पत्नी बाइक सहित बह गए पति ने पत्नी को बचाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुआ और पति ने अपनी जान बचाई उसके बाद घटना की सूचना रिश्तेदारों को और पुलिस को दी गई तत्काल मौके पर पुलिस पहुंच गई थी और महिला की तलाश शुरू की गई रात होने के कारण महिला का कोई सुराग नहीं लगा सुबह होने पर एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और महिला की शव को बाहर निकाला गया।