Edited By Himansh sharma, Updated: 23 Aug, 2024 02:29 PM
भोपाल में भदभदा बस्ती से टीटी नगर में शिफ्ट किए गए एक युवक ने गुरुवार की रात को आत्महत्या कर ली
भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में भदभदा बस्ती से टीटी नगर में शिफ्ट किए गए एक युवक ने गुरुवार की रात को आत्महत्या कर ली, परिजनों और रहवासियों का आरोप है कि निगम और जिला प्रशासन के अधिकारी शेड तोड़ने की कह रहे थे इसलिए युवक ने फांसी लगाई है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस घटना के बाद पूर्व मंत्री पीसी शर्मा मौके पर पहुंच गए थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार भदभदा बस्ती को तोड़ने के बाद कुछ लोगों को टीटी नगर में शेड बना कर दिए गए थे।
रहवासियों का आरोप है कि लेकिन इन्हें भी तोड़ने की निगम और प्रशासन के अफसर धमकी दे रहे थे। जिसके बाद शादाब नाम का युवक टेंशन में रहने लगा और गुरुवार को उसने फांसी लगा ली, शादाब के आत्महत्या करने के बाद उसके परिजन बेहोश हो गए थे और शोर सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए।
शव को उतार कर अस्पताल पहुंचाया गया, यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। टीटी नगर थाना प्रभारी मनोज पटवा मौके पर पहुंच गए थे, शुक्रवार को युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा ,पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है फिलहाल सुसाइड नोट नहीं मिला है।