साले ने कर दिया कमाल! जीजा को नहीं मिली छुट्टी तो उसकी जगह पहुंच गया 10वीं का पेपर देने, फिर जो हुआ...

Edited By Himansh sharma, Updated: 03 Apr, 2025 07:03 PM

brother in law went to take 10th class exam in place of brother in law

जीजा की जगह मुन्ना भाई बनकर 10वीं का पेपर देने पहुंच गया साला

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जीजा की जगह साला दसवीं ओपन स्कूल की परीक्षा देने के लिए पहुंच गया। एडमिट कार्ड से चेहरा मिलाया गया तो साला पकड़ा गया युवक ने बताया कि उसका जीजा वन विभाग में कर्मचारी है और उसे छुट्टी नहीं मिली थी इसलिए एग्जाम देने आ गया था। पुलिस ने इस मामले में जीजा और साला दोनों को ही गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेज दिया है, यह घटना पुसौर थाना क्षेत्र की है। आपको बता दें कि 1 अप्रैल को शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल में परीक्षा थी विज्ञान विषय का पेपर था। सुबह 9 से 12 तक यह पेपर होना था।

परीक्षार्थियों के पहुंचने के दौरान पर्यवेक्षक प्रवेश पत्र की जांच कर रहे थे। तभी एक परीक्षार्थी पर सुपरवाइजर को थोड़ा शक हुआ, जिसके बाद प्रवेश पत्र में लगी फोटो और उसके चेहरे का मिलान किया गया तो दोनों अलग-अलग थे। तत्काल इसकी जानकारी परीक्षा केंद्र को दी गई थी। परीक्षार्थी की जानकारी चेक की गई तो यह साफ हो गया कि वह किसी और की जगह पेपर देने के लिए आया हुआ है। 

PunjabKesariइसके बाद पुलिस को बुलाया गया और उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया, पूछताछ में उसने अपना नाम अमन बताया और कोतरा रोड का रहने वाला बताया उसने बताया कि वह अपने जीजा की जगह पेपर देने आया है। युवक का कहना था कि जीजा यादराम धर्मजयगढ़ वन मंडल में प्यून है और दैनिक वेतन भोगी के रूप में पदस्थ है। उसे छुट्टी नहीं मिली थी इसी कारण उसकी परीक्षा देने आना पड़ा, पुलिस ने जीजा और साले दोनों को पकड़ लिया है और मामला दर्ज कर लिया है, दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

32/0

2.5

Mumbai Indians

Lucknow Super Giants are 32 for 0 with 17.1 overs left

RR 12.80
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!