भय्यूजी महाराज की डेथ मिस्ट्री, जानिए नये खुलासे

Edited By kamal, Updated: 13 Jun, 2018 01:39 PM

know what is new buzz in the case of bhaiyyuji maharaj

भय्यू महाराज की शख्सियत और उनका किरदार के समाज के लिए मिसाल था, लेकिन अचानक उनकी मौत, अब मिस्ट्री में बदलती जा रही, सुसाइड से पहले के वीडियो और बेटी के आरोपों से सस्पैंस गहराने लगा है।

इंदौर (कमल वधावन) : भय्यू महाराज की शख्सियत और उनका किरदार समाज के लिए मिसाल था, लेकिन अचानक उनकी मौत, अब मिस्ट्री में बदलती जा रही, सुसाइड से पहले के वीडियो और बेटी के आरोपों से सस्पैंस गहराने लगा है।

भक्त इस वाक्या को साजिश करार दे रहे है। इसी बीच एक बड़ खुलासा हुआ है कि भय्यूजी महाराज ने सुसाइड नोट में आश्रम और उससे जुड़ी सभी वित्‍तीय शक्‍तियां उनके वफादार सेवादार विनायक को देने की बात कही है। 

भय्यूजी महाराज ने किसी महिला से की थी मुलाकात 
सुसाइड स्थल से एक नोट मिला था जिसमें उन्होंने तनाव को इस फैसले की वजह बताया था, लेकिन कहानी अब घूम रही है, क्योंकि सुसाइड से एक दिन पहले का जो वीडियो सामने आया है उसमें भय्यू जी महाराज किसी महिला से मुलाकात कर रहे हैं, किसी होटल में एकांत में ये मुलाकात चल रही है, इसी के आधार पर पुलिस ने जांच का रुख मोड़ दिया है, और हर पहलू की जांच शुरू कर दी है। 
PunjabKesari
एक होटल में महिला से बातचीत करते हुए सीसीटीवी से लिया गया फोटो

पहली पत्नि के बच्चे भी थे तनाव की वजह !

भय्यू महाराज की पहली पत्नि  माधवी की नवंबर 2015 में दिल के दौरे के कारण मौत हो गयी थी। इसके बाद उन्होंने वर्ष 2017 में 49 साल की उम्र में मध्य प्रदेश के शिवपुरी की डॉ. आयुषी शर्मा के साथ दूसरी शादी की थी। भय्यू महाराज के स्थानीय आश्रम में उनके नजदीक रहे लोगों का दावा है कि आध्यात्मिक संत की पहली पत्नि की युवा बेटी कुहू और उनकी दूसरी बीवी आयुषी के बीच जरा भी नहीं बनती थी। इन लोगों की मानें, तो कुहू और आयुषी के बीच विवाद के कारण कई बार अप्रिय स्थिति भी बनी जिससे भय्यू महाराज जाहिर तौर पर तनाव में रहते थे। 
PunjabKesari
​फाइल फोटो

सीबीआई जांच की मांग

भय्यू महाराज की मौत को लेकर अलग-अलग सवाल उठ रहे है। महाराज के भक्त इसे साजिश करार दे रहे है और इस वाक्या कि सीबीआई जांच की मांग कर रहे है। एक सवाल ये भी उठता है कि जब पूरा परिवार है तो सेवादार को आश्रम और वित्‍तीय शक्‍तियों की जिम्‍मेदारी क्यों सौंपी गई। 

सुसाइड नोट में क्या लिखा
एक छोटी सी डायरी के पन्नों पर लिखे इस सुसाइड नोट से पता चलता है कि भय्यू महाराज कुछ दिनों से बेहद तनाव में थे। सुसाइड नोट के अनुसार लिखा गया कि परिवार के दायित्व को संभालने के लिए किसी को वहां होना चाहिए। उन्होंने लिखा 'मैं बेहद परेशान होकर तनाव के साथ जा रहा हूं।' वही लिखा कि उनके आश्रम और उससे जुड़ी सभी वित्‍तीय शक्‍तियां उनके वफादार सेवादार विनायक ही उठाएंगे। 
PunjabKesari
जल्दबाजी में किसी नतीजे पर नहीं पहुंचेंगे : पुलिस
इंदौर रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने बताया कि भय्यू महाराज की खुदकुशी के मामले की शुरूआती जांच में पारिवारिक कलह की बात जरूर सामने आयी है। लेकिन हम इसके अलावा कुछ अन्य पहलुओं पर भी बारीकी से जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम इस मामले में जल्दबाजी में किसी नतीजे पर नहीं पहुंचेंगे। पुलिस के एक अन्य आला अधिकारी ने बताया कि इंदौर बाइपास रोड के जिस बंगले में भय्यू महाराज ने कल रिवॉल्वर से गोली मारकर खुदकुशी की, वहां से सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के साथ आध्यात्मिक संत का मोबाइल और कुछ अन्य गैजेट जब्त किये गये हैं। इनकी जांच की जा रही है।

भय्यूजी महाराज ने मंगलवार दोपहर को इंदौर के सिल्वर स्प्रिंग स्थित अपने बंगले पर खुद को गोली मार ली थी। भय्यूजी महाराज को उनके परिजन निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाद में पुलिस उनके बंगले पर पहुंची, जहां एक सुसाइड नोट मिला है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!