Edited By Prashar, Updated: 30 Jun, 2018 01:49 PM

एमवाय अस्पताल ने मंदसौर गैंगरेप पीड़िता का मेडिकल बुलेटिन जारी किया है। अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर डीएस पाल ने बताया कि मासूम की हालत में सुधार हो रहा है। पाल ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए कहा है कि पीडियाट्रिक वार्ड में भर्ती मासूम बच्ची की हालत...
इंदौर : एमवाय अस्पताल ने मंदसौर गैंगरेप पीड़िता का मेडिकल बुलेटिन जारी किया है। अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर डीएस पाल ने बताया कि मासूम की हालत में सुधार हो रहा है। पाल ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए कहा है कि पीडियाट्रिक वार्ड में भर्ती मासूम बच्ची की हालत में सुधार हो रहा है। बच्ची की देखभाल के लिए दो विशेष डॉक्टर्स की टीम को बाहर से बुलाया गया है।
डॉ. पाल ने बताया कि डाक्टरों की बच्ची के परिजनों से भी बातचीत हो रही है और उसके परिजन इलाज से पूरी तरह संतुष्ट है और फिलहाल बच्ची किसी दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने जैसी कोई बात नहीं है।
CM ने बच्ची के इलाज के लिए दिए 5 लाख
वहीं, सीएम शिवराज ने मासूम के इलाज के लिए पांच लाख रुपए की राहत राशि स्वीकृत की है। सांसद सुधीर गुप्ता ने बताया कि सीएम फोन पर बेटी के स्वास्थ्य की जानकारी ली और अस्पताल प्रशासन से बच्ची के बेहतर इलाज के निर्देश दिए।
