Edited By Vikas Tiwari, Updated: 27 Dec, 2021 07:48 PM

नीति आयोग ने मध्यप्रदेश सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के दावों पर बड़ी रिपोर्ट पेश की है। ये रिपोर्ट कुछ ऐसी है जिसे शायद बीजेपी का कोई भी नेता नहीं देखना चाहेगा। यह रिपोर्ट हेल्थ इंडेक्स 2019-20 की है जिसमें मध्यप्रदेश देश भर में नीचे से...
भोपाल: नीति आयोग ने मध्यप्रदेश सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के दावों पर बड़ी रिपोर्ट पेश की है। ये रिपोर्ट कुछ ऐसी है जिसे शायद बीजेपी का कोई भी नेता नहीं देखना चाहेगा। यह रिपोर्ट हेल्थ इंडेक्स 2019-20 की है जिसमें मध्यप्रदेश देश भर में नीचे से तीसरे स्थान पर है। 19 बड़े राज्यों में मध्यप्रदेश का नंबर 17वां है। मध्यप्रदेश के बाद यूपी और बिहार का नंबर है।

यह लिस्ट कहीं न कहीं मध्यप्रदेश सरकार को आईना दिखाने का काम कर रही है। इस लिस्ट से ये बात तो जाहिर होती है कि प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं कागजों में ही बेहतर हो पाई हैं, जमीनी हकीकत कुछ औऱ ही है। देश में स्वास्थ्य सेवाओं में नंबर वन है केरल... दूसरे नंबर पर तमिलनाड्डू तो तीसरे पर तेलंगाना है। बता दें कि 2014-15 तक राजस्थान और ओडिशा स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में एमपी से पीछे माने जाते थे लेकिन वे अब मध्यप्रदेश से काफी आगे निकल चुके हैं, और MP की स्थिति वैसी ही रह गई है।
यहां देखिए कौन सा राज्य स्वास्थ्य सेवाओं में है नंबर वन..
