PM मोदी आम के बगीचे में खटिया पर बैठकर करेंगे संवाद, तस्वीरों में देखिए देसी अंदाज की झलक

Edited By meena, Updated: 01 Jul, 2023 02:07 PM

pm modi will hold talks sitting on a cot in the mango garden

आज आखिरकार पीएम मोदी शहडोल आने वाले हैं। ऐसे में आदिवासी जिले में उनके स्वागत के लिए देसी अंदाज में तैयारी कर रखी है...

शहडोल (कैलाश लालवानी): PM मोदी 27 जून का शहडोल आने वाले थे। उनके स्वागत की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थी। लेकिन एक दिन पहले ही खराब मौसम के चलते उनका दौरा कैंसिल हो गया था। वहीं पीएम मोदी से मिलने की चाहत न तो सीएम शिवराज और न ही शहडोल वासियों में कम हुई। शासन प्रशासन और आमजन पीएम मोदी के स्वागत के लिए गर्मजोशी से जुटे हुए थे। आज आखिरकार पीएम मोदी शहडोल आने वाले हैं। ऐसे में आदिवासी जिले में उनके स्वागत के लिए देसी अंदाज में तैयारी कर रखी है। स्वागत में ऐसी ऐसी पारंपरिक चीजें रखी गई है जिन्हें देखकर आपकी रूह खुश हो जाएगी।

PunjabKesari

रानी दुर्गावती गौरव यात्रा का करेंगे समापन

आज पीएम मोदी शहडोल में रानी दुर्गावती गौरव यात्रा का समापन करेंगे। इस दौरान वे राष्ट्रीय सिकल सेल उन्मूलन मिशन की शुरुआत भी करेंगे। प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में आयुष्मान हितग्राहियों को कार्ड वितरण करेंगे।

PunjabKesari

पकरिया में आम के बगीचे में खटिया पर बैठकर करेंगे संवान

मौसम ने साथ दिया तो पीएम मोदी शहड़ोल के ग्राम पकरिया में आम के बगीचे में जन जातीय समुदाय के लोगों के साथ भोजन कर संवाद करेंगे, जिसको लेकर प्रशासन ने एक बार फिर अपनी तैयारी पूर्ण कर ली है।

PunjabKesari

कोदो-कुटकी और भात का पत्तल पर लेंगे आनंद

पीएम मोदी पकरिया गांव के जल्दी टोला में आम के बगीचे में ग्रामीण परिवेश में देशी ठाठ के साथ जन जातीय समुदाय के लोगों के साथ शीशम के बने तख़त में बैठकर कजैसे के बर्तन में मिट्टी के बर्तनों में बने आदिवासी अंचल के व्यंजनों कोदो कुटकी भात सहित अन्य व्यंजनों का आदिवासी समुदाय के चिन्हित लोगों के साथ लुफ्त उठाएंगे। साथ ही आदिवासी समुदाय के लोगों को देसी बैठक लकड़ी के बनी खाट (खटिया) में बैठाकर संवाद करेंगे।

PunjabKesari

पीएम मोदी के लिए मिट्टी के वर्तनों में बनाया खाना

पीएम मोदी जिस लकड़ी के तखत पर बैठकर देसी ठाठ में भोजन करेंगे। वह शहड़ोल जिले की खास शीशम की लकड़ी से तैयार किया गया है। इसके साथ ही जन जातीय समुदाय के लोगों के लिए भी 100 से अधिक खाट (खटिया) मंगाई गई है। खास बात यह भी है कि जिस मिट्टी के बर्तन से पीएम मोदी के लिए खाना बनाया जाएगा, वह मिट्टी के बर्तन शहड़ोल संभाग के उमरिया जिले के चंदिया गांव के मिट्टी से स्थानीय कुम्हारों द्वारा मिट्टी के बर्तन बनाए गए हैं।

PunjabKesari
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!