Edited By meena, Updated: 03 Oct, 2024 02:51 PM
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक बार सनानत धर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में सबसे बड़ा पुजारी होता है...
छतरपुर (राजेश चौरसिया) : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक बार सनानत धर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में सबसे बड़ा पुजारी होता है और उसके लिए कहावत की गई है- हवस का पुजारी। पं धीरेंद्र शास्त्री ने सवाल उठाते हुए कहा कि हवस का पुजारी ही क्यों? हवस का पादरी क्यों नहीं और हवस का मौलाना क्यों नहीं कहते?
दरअसल, बागेश्वर धाम परिसर में सफाई का कार्यक्रम रखा गया था जहां बागेश्वर धाम सरकार ने भी सफाई की। मंदिर के परिक्रमा मार्ग में वो झाड़ू लगाते दिखे। इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए बागेश्वर महाराज ने कहा सनातन धर्म में सबसे बड़ा पुजारी होता हैं और उसके लिए कहावत की गई हैं- हवस का पुजारी हवस के पुजारी की जगह हवस का पादरी या हवस का मौलना क्यों नहीं कहते।
वहीं आज से नवरात्रि शुरू हो रहे हैं। इस पर बागेश्वर महाराज ने कहा कि लोग नौ दिन तक दुर्गा दुर्गा बोलते हैं, 10 दिन मुर्गा मुर्गा। दुर्गा पूजा को लेकर कहा कि सबसे पहले घर में बैठी नारी का सम्मान करना चाहिए।