मुझे अकेले रहने में तकलीफ हो रही, लड़की का जुगाड़ कर दीजिए...लड़के ने मुख्यमंत्री से की अनोखी मांग

Edited By meena, Updated: 11 Apr, 2025 07:10 PM

the boy demanded a house and a wife from the chief minister

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में सुशासन तिहार की शिकायत पेटी में एक अनोखा आवेदन आया है...

धमतरी : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में सुशासन तिहार की शिकायत पेटी में एक अनोखा आवेदन आया है। जहां एक युवक ने अपनी समस्या शिकायत पेटी के जरिए शासन प्रशासन तक पहुंचाई है। अनोखा आवेदन धमतरी जिले के 65 किलोमीटर की दूरी में स्थित नगरी क्षेत्र से 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम अमाली से आया है। जहां पर बहुत ही गरीब परिवार का एक युवक जिसके तीन भाई हैं, जिनमें से एक तीसरे नंबर का भाई जिसका नाम रजमन कुमार ध्रुव, उम्र 36 वर्ष हैं जिनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है। जिनका पालन पोषण भी नहीं हो पा रहा है। परिवार में माता-पिता का निधन हो चुका है। वहीं युवक रजमन ध्रुव के दोस्त रोहित साहू ने युवक रजमन को परेशान होता देख छत्तीसगढ़ के सुशासन तिहार में आवेदन भर दिया और अपनी समस्या लिख दी।

PunjabKesari

इस सुशासन तिहार के फॉर्म में लड़की ढूंढ कर शादी करने की बात लिख दी है और आवास दिलाने का फॉर्म भी डाल दिया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह पत्र महिला एवं बाल विकास विभाग को संबोधित है जिसमें अमाली गांव का पता और मोबाइल नंबर 7828628103 भी लिखा हुआ है और यह मोबाइल नंबर रोहित साहू नामक युवक का है जिसने रजमन ध्रुव का आवेदन को लिखा और हस्ताक्षर भी किया है। वहीं इसकी सूचना जैसे ही जिला प्रशासन को लगी तो धमतरी जिला कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने कहा कि हर व्यक्ति को हर समस्या का आवेदन करने का अधिकार है और जानकारी में ऐसा आवेदन आया है तो इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द निराकरण किया जाएगा।

PunjabKesari

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के हर जिलों के साथ ही धमतरी जिले में भी 8 से 11 अप्रैल तक सुशासन तिहार मनाया जा रहा है। जिसमें सड़क, बिजली, पानी, मूलभूत सुविधाओं के साथ ही कई तमाम शिकायतें पहुंच रही हैं। फिलहाल धमतरी जिला कलेक्टर ने बताया कि सुशासन तिहार में जिले में अब तक 55 हजार से भी अधिक शिकायत के फॉर्म आ चुके हैं। फिलहाल यह फॉर्म भी आया हुआ है और जांच किया जाएगा कि यह फार्म सही है या गलत है उसके बाद ही कुछ निर्णय लिया जाएगा।

PunjabKesari

वही आवेदनकर्ता रजमन ने कहा है कि वह काफी ज्यादा पीड़ित है। रहने को एक मकान है। जिसमें एक ही रूम है और रहने वाले तीन लोग हैं। घर में खाने पीने और कमाने के लिए भी उनके पास कोई साधन नहीं है। आस पड़ोस और परिचित लोगों की वजह से उनका जीवन यापन चल रहा है। फिलहाल शासन प्रशासन से आवास और लड़की ढूंढ कर शादी करने को आवेदन दिया गया है और शासन प्रशासन से गुहार लगाया है। आवेदनकर्ता 10 साल से अधिक हो गया है। शादी के लिए लड़की ढूंढ रहा है। गरीब होने की वजह से उसकी शादी नहीं हो पा रही है। अब देखना यह है कि इस आवेदनकर्ता कि शासन प्रशासन किस तरह से मदद करता है। यह देखने वाली बात होगी।

PunjabKesari

वही अमाली में रहने वाली एक महिला अमरतीन यादव ने कहा कि युवक बहुत ज्यादा परेशान है। लोगों से मदद मांग कर गुजर बसर कर रहा है और शासन प्रशासन को उसकी मदद जरूर करनी चाहिए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Mumbai Indians

154/4

16.0

Mumbai Indians are 154 for 4 with 4.0 overs left

RR 9.63
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!