ट्रेन में टॉयलेट करने गई थी लड़की, उसके बाद नहीं लौटी, फिर चार दिन बाद हुआ ये...

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 07 Mar, 2021 06:09 PM

the girl went to the toilet in the train did not return after that

अब ट्रेन में भी बच्चियां सुरक्षित नहीं है। यकीन नहीं आता तो ये मामला सुनकर रह जाओगे हैरान। जी हां, अनूपपुर जिले के बिजुरी नगर के रहने वाली दिल दहला जाने वाला मामला सामने है। जहां बेटी सुप्रिया तिवारी की ट्रेन यात्रा के दौरान रहस्मय परिस्थितियों के...

अनूपपुर (विनय सिंह): अब ट्रेन में भी बच्चियां सुरक्षित नहीं है। यकीन नहीं आता तो ये मामला सुनकर रह जाओगे हैरान। जी हां, अनूपपुर जिले के बिजुरी नगर के रहने वाली दिल दहला जाने वाला मामला सामने है। जहां बेटी सुप्रिया तिवारी की ट्रेन यात्रा के दौरान रहस्मय परिस्थितियों के दौरान गायब हो गई थी, उसकी लड़की का शव दाहोद जिले के पास रेल्वे ट्रेक के किनारे मिला है। परिजनों के मुताबिक़ ट्रेन में अहमदाबाद से अपनी बड़ी बहन से मुलाकात कर दो मार्च को वापस घर भोपाल ट्रेन से आ रहती थी। इस दौरान ट्रेन में युवती बाथरूम के लिए गई थी और दोबारा लौटकर नहीं आई, उसका पर्स और मोबाइल उसकी सीट पर ही पड़ा मिला। परिजनों ने संपर्क करने की कोशिश तो हो नहीं पाया। इसके बाद परिजनों ने परेशान होकर युवती के लापता होने की शिकायत थाने में करवाई।

PunjabKesari, Annupur, Train, Did not return, Toliet, Ahmedabad, Madhya Pradesh, Punjab Kesari

परिजनों का आरोप है कि परिजनों ने सभी से मदद मांगी पर उनकी मदद किसी ने नहीं की गई, वो हर जगह जाकर गिड़गिड़ाते रहे पर सिस्टम के ढीले रवैये के शिकार हुए और उनके साथ सभी जिम्मेदारों ने बदतमीजी की। परिजन बेटी का अंतिम संस्कार कर अनुपपुर पहुंचे। जहां उन्होंने केबिनेट खाद्य मंत्री बिसाहुलाल सिंह से बात की पहले मंत्री ने जानकारी ना होने की बात कही बाद में उच्च स्तरीय जांच करवाने की बात कहकर मामले से पल्ला झाड़ दिया। कांग्रेस विधायक सुनील सराफ के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीबीआई जांच करवाने अनुपपूर जिले के एसपी को ज्ञापन दिया और ट्रेन में बेटियों की सुरक्षा पर सवाल उठाया।

PunjabKesari, Annupur, Train, Did not return, Toliet, Ahmedabad, Madhya Pradesh, Punjab Kesari

प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि करीब 35 फीट की ऊंचाई से गिरने के बाद लगी चोटों के कारण उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा। ट्रेन में हुई इस घटना का जिम्मेदार आखिर कौन? क्या अब लड़कियां ट्रेन में भी सुरक्षित नहीं है और रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुलती नजर आ रही है। आज एक बच्ची अपने परिजनों से दूर चली गई आखिर इस घटना का दोषी कौन? और परिजनों का कहना है हमको सीबीआई जांच करवानी है लेकिन हमारी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!