हाथों की मेहंदी भी नहीं उतरी और उजड़ गया सुहाग...सुहागरात के लिए गिफ्ट लेने निकले दूल्हे की आई मौत की खबर

Edited By meena, Updated: 22 Apr, 2025 05:10 PM

the groom died in a road accident in shahdol

वो लाल जोड़े में सुहाग की सेज पर इंतजार कर रही थी, लेकिन तभी उसके दूल्हे की मौत की खबर आती है...

शहडोल (कैलाश लालवानी) : वो लाल जोड़े में सुहाग की सेज पर इंतजार कर रही थी, लेकिन तभी उसके दूल्हे की मौत की खबर आती है...जिन आंखों ने नए जीवनसाथी के साथ सपने देखे थे, वो पल में चकनाचूर हो गए। दिल को झकझोर कर रख देने वाली ये घटना मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से सामने आई है, जहां शादी के बाद दहेज में मिली बाइक से अपनी पत्नी के लिए उपहार लेने गए दूल्हे दीपेंद्र साकेत की सड़क हादसे में मौत हो गई। अचानक हुए हादसे में शादी वाले घर में मातम पसर गया है। यह हृदय विदारक घटना शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के सराई सांधा के पास की है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम झिरीया निवासी 20 वर्षीय दीपेंद्र साकेत 20 अप्रैल को सीधी जिला के मगरोहर गांव में बारात गईं थी। विवाह के बाद कल 21 अप्रैल की दोपहर एक बजे विदाई के बाद बारात घर लौटी,  दूल्हे को शादी में एक मोटर साइकिल भी उपहार में मिली थी, जिसमें सवार होकर वह अपनी पत्नी के लिए सुहागरात का तोहफा लेने गांव से ब्यौहारी गया था। वहां से तोहफा लेकर लौटते समय घर से करीब दो किलोमीटर पहले ग्राम सराई सांधा के पास विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य बाइक से उसकी बाइक टकरा गईं।

PunjabKesari

टक्कर इतनी तेज थी कि इस हादसे में बाइक में सवार दूल्हा समेत सामने वाली बाइक के चालक की मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। जैसे ही दूल्हा दीपेंद्र की मौत की खबर गांव और ससुराल पहुंची शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई। मामले की जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची ब्यौहारी पुलिस ने कार्रवाई करते घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

23/0

3.1

Delhi Capitals

Lucknow Super Giants are 23 for 0 with 16.5 overs left

RR 7.42
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!