Edited By meena, Updated: 08 Jan, 2025 05:31 PM
मध्य प्रदेश के बुधनी में एक युवक ने अपने ही गुम होने की साजिश रच डाली...
बुधनी (अमित शर्मा): मध्य प्रदेश के बुधनी में एक युवक ने अपने ही गुम होने की साजिश रच डाली। दरअसल, बुधनी के भैरूंदा अंतर्गत ग्राम निम्नगांव निवासी रमेश बाकरिया 30 दिसंबर को भोपाल मेला देखने गया था। यहां उसके 20 हजार रुपए चोरी हो गए। ऐसे में घरवालों के डर से उसने अपने गुम होने की कहानी गढ़ी।
रमेश बाकरिया 30 दिसंबर सोमवती अमावस्या को घर से नहाने के लिए निकला प्लानिंग के मुताबिक अपने बुआ के लड़के के साथ नर्मदा घाट पर बाइक खड़ी कर, वहां कपड़े रखकर बुआ के लड़के के साथ गाड़ी से रेहटी पहुंच गया। जब वह देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट भेरूंदा पुलिस को दी। कपड़े एवं बाइक नर्मदा किनारे पर खड़ी होना पाया, परिजनों को यह लगा कि नहाने के दौरान नर्मदा में डूब गया। पुलिस ने भी गोताखोरों की मदद से नर्मदा में ढूंढने का प्रयास किया परंतु डेड बॉडी नहीं मिली। इसी बीच 2 दिन बाद युवक रहस्यमय तरीके से बाबरी नहर के किनारे ग्राम डीमावर के पास पड़ा हुआ मिला।
सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा सिविल अस्पताल भेरूंदा लाया गया,जहां से भोपाल रेफर कर दिया गया, पुलिस ने शक के आधार पर रमेश के बुआ के लड़के को बुलाकर सख्ती से पूछताछ की उसने सारा सच उगल दिया। उसने पुलिस को बताया कि युवक ने गुम होने का नाटक किया था, परंतु कहीं पुलिस हम तक पहुंच ना जाए, इसलिए नहर के किनारे जाकर शरीर पर मिट्टी लपेटकर वहां लेट गया और मैंने पुलिस को सूचना दे दी।