इंदौर में हुकुमचंद मिल के मजदूरों को मिली बकाया राशि, प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़कर कह दी यह बड़ी बात...

Edited By Himansh sharma, Updated: 25 Dec, 2023 01:20 PM

workers of hukumchand mill in indore received outstanding amount

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर में आयोजित मजदूरों के हित मजदूरों को समर्पित कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़े।

इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर में आयोजित मजदूरों के हित मजदूरों को समर्पित कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़े। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरे लिए देश में चार जातियां सबसे बड़ी हैं गरीब, युवा, महिलाएं और मेरे किसान भाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर हुकुमचंद मिल मजदूरों की बकाया राशि मिलने की प्रक्रिया की शुरुआत वर्चुअली की 32 साल से मजदूरों की देनदारियां बाकी थीं। मिल के करीब 4800 मजदूरों को उनके हिस्से का पैसा 15 से 30 दिन में मिल जाएगा। रकम बैंक खाते में आएगी, कनकेश्वरी धाम में हुए आयोजन में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कन्या पूजन से कार्यक्रम की शुरुआत की।

PunjabKesari

इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा की यहां पर कैलाश जी को खड़ा कर दो वहां जीत निश्चित होती है। पूर्व मंत्री उषा ठाकुर का बाद में नाम लेने पर मुख्यमंत्री ने उनसे माफी मांगी बोले माफ करना दीदी क्रम में तालमेल थोड़ा सा गड़बड़ आया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं मजदूर का बेटा हूं इसलिए मजदूरों का दर्द अच्छे से समझता हूं।

PunjabKesari

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान कहा कि मुझे खुशी है कि आज अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती है भाजपा की यह नई सरकार और नए मुख्यमंत्री और प्रदेश में यह मेरा पहला सार्वजनिक कार्यक्रम है। वह भी मैरे श्रमिक भाई बहनों के लिए होना मेरे लिए संतोष का विषय है। आज 224 करोड़ रुपए का चेक सौंपा गया है। यह राशि श्रमिकों तक पहुंचेगी आपको कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। लेकिन अब आपके सामने सुनहरा भविष्य की सुबह है इंदौर के लोग 25 दिसंबर को श्रमिकों को न्याय मिलने के दिन के तौर पर याद रखेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!