Edited By Himansh sharma, Updated: 12 Aug, 2024 07:01 PM
अगर आप भी ट्रेन से कहीं जाने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है
भोपाल। अगर आप भी ट्रेन से कहीं जाने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है, ट्रेन रद्द होने के कारण आपका प्लान भी खराब हो सकता है आपको बता दें कि 16 रेल गाड़ियों को रेलवे ने निरस्त कर दिया है। अस्थाई तौर पर निरस्त की गईं ट्रेनें यात्रियों को यात्रा नहीं करवा पाएंगी। बताया जा रहा है कि पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर मंडल के कटनी मुडवारा बीना खंड में दमोह स्टेशन पर अभी तीसरी लाइन पर काम चल रहा है।
यह गाड़ियां अगस्त और सितंबर में कुछ दिनों के लिए निरस्त रहेंगी। रेलवे ने नॉन इंटरलॉकिंग काम के चलते भोपाल मंडल से होकर निकलने वाली ट्रेनों को अस्थाई रूप से निरस्त किया है। यात्रियों को दिक्कत का सामना भी करना पड़ सकता है, यहां देखिए पूरी लिस्ट