जिसे समझ रहे थे पत्थर, वो बेशकीमती हीरा निकला... देखते ही देखते लखपति बन गया युवक

Edited By meena, Updated: 04 Jan, 2025 12:54 PM

what they thought was a stone turned out to be a priceless diamond

पन्ना में 4 कैरेट 1 सेंट के चमकीले पत्थर पर से आज आखिरकार सस्पेंस हट गया...

पन्ना (टाइगर खान) : पन्ना में 4 कैरेट 1 सेंट के चमकीले पत्थर पर से आज आखिरकार सस्पेंस हट गया। 4 दिन पहले जिस चमकीली चीज को लोग पत्थर समझ रहे थे आज उसका निरीक्षण हीरा पारखी ने किया, जो जेम्स क्वालिटी का हीरा निकला। जिसे नियमानुसार हीरा कार्यालय में जमा कर लिया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत 10 लाख से अधिक आंकी जा रही है। जिसे आने वाली नीलामी में रखा जाएगा...

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, 30 दिसंबर दिन सोमवार को अजय सिंह यादव को सरकोहा निवासी लच्छी पाल की निजी जमीन पर उथली हीरा खदान से एक चमचमाता हुआ 4 कैरेट 1 सेंट का चमकीला पत्थर मिला था। जिसके बाद युवक अपने परिजनों के साथ हीरा कार्यालय मे उसका निरीक्षण करवाने व उसे जमा करने पहुंचा, लेकिन हीरा पारखी अवकाश पर होने की वजह से न तो उसका परीक्षण हो सका, और न ही उसे जमा किया गया, बल्कि उसे सील बंद करके वापस पट्टेदार को दे दिया गया था।

PunjabKesari

वही अगले ही दिन यानी 31 दिसंबर को पट्टेदार के पट्टे की अवधि समाप्त हो गई, जिसके चलते युवक के द्वारा नए पट्टे के लिए आवेदन किया गया, फिर पट्टा बनने के बाद आज हीरा पारखी द्वारा उसका निरीक्षण किया गया, तो वह जेम्स क्वालिटी का हीरा निकला। हीरे का वजन किया गया, और उसे हीरा कार्यालय में जमा कर लिया गया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!