Edited By meena, Updated: 25 Dec, 2024 01:13 PM
जहां एक ओर देशभर में आज क्रिसमस की धूम है, वहीं मध्य प्रदेश में सांता क्लॉज की ड्रेस पहनकर फूड डिलीवरी करने निकले युवक...
इंदौर (सचिन बहरानी) : जहां एक ओर देशभर में आज क्रिसमस की धूम है, वहीं मध्य प्रदेश में सांता क्लॉज की ड्रेस पहनकर फूड डिलीवरी करने निकले युवक की ड्रेस उतरवाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इंदौर में डिलीवरी बॉय सांता क्लॉज़ की ड्रेस पहनकर फूड डिलीवरी करने निकला था। रास्ते में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता ने डिलीवरी बॉय को रोककर ड्रेस उतरवा दी।
हिंदू त्योहार पर भगवा पहनकर क्यों नहीं जाते...
हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता ने डिलीवरी बॉय से कहा कि जब हिंदू त्योहार होते हैं तब क्या भगवा पहनकर या श्रीराम बनकर जाते हो? Zomato से सबसे ज्यादा डिलीवरी हिंदू ही करवाते हैं, उन्हें क्या संदेश देना चाहते हो।
हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता ने आगे कहा कि हिंदुओं के त्योहार पर संदेश देने का काम नहीं करते हो, मुस्लिम और ईसाई त्योहार पर ही सारे संदेश क्यों याद आते हैं। इस दौरान डिलीवरी बॉय अर्जुन ने बताया कि क्रिसमस के दिन पहनने के लिए यह ड्रेस कंपनी की ओर से दी गई है। लेकिन जागरण मंच के कार्यकर्ताओं डिलीवरी बॉय की कोई बात नहीं सुनी और उसकी सांता क्लॉज़ वाली ड्रेस उतरवा दी।