Edited By meena, Updated: 03 Apr, 2025 01:10 PM

गुजरात के बनासकांठा जिले में हुए पटाखा फैक्ट्री धमाके में मारे गए मध्य प्रदेश के 18 मृतकों का अंतिम संस्कार नेमावर के नर्मदा घाट पर किया गया...
खातेगांव(धर्मेंद्र योगी) : गुजरात के बनासकांठा जिले में हुए पटाखा फैक्ट्री धमाके में मारे गए मध्य प्रदेश के 18 मृतकों का अंतिम संस्कार नेमावर के नर्मदा घाट पर किया गया। इनमें देवास जिले के संदलपुर के 10 और हरदा जिले के हंडिया के 8 शव शामिल थे। शवों को प्रशासनिक सुरक्षा में 4 एंबुलेंस से संदलपुर लाया गया, जहां किसी भी परिजनों को चेहरा नहीं देखने दिया सिर्फ परिजन ने फूलमाला डालकर ही अपने अंतिम संस्कार किया। अंतिम संस्कार में देवास और हरदा जिला प्रशासन के अधिकारी, खातेगांव विधायक आशीष शर्मा, हरदा विधायक आर.के. दोगने और पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल मौजूद रहे।
मुआवजे और कार्रवाई का आश्वासन
विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि यह अत्यंत दुखद घटना है और गुजरात सरकार दोषियों पर कार्रवाई करेगी। मध्य प्रदेश सरकार भी कानूनी सहायता के लिए एक दल भेजेगी और कंपनी से उचित मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।

देवास कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने बताया कि प्रशासन ने अंतिम संस्कार की सभी व्यवस्थाएं की है और शासन द्वारा दी गई आर्थिक सहायता राशि के चेक परिजनों को सौंपे गए हैं। दो मृतकों के परिवारों को 'संभल' योजना के तहत 4-4 लाख रुपये की राशि भी स्वीकृत की गई है। घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है और प्रशासन पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता देने का भरोसा दिला रहा है।