Edited By Himansh sharma, Updated: 24 Mar, 2025 02:41 PM

खरगोन में पुत्र ने पिता की कर दी हत्या
खरगोन। (रामेश्वर बड़ोले): मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के गांव महुमाण्डली में एक बेटे ने अपने पिता की निर्मम हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में लेने के बाद शव पीएम के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया। परिजनों के मुताबिक पुत्रवधु से अवैध सम्बन्ध की आशंका में बेटे ने पिता से विवाद होने के बाद तैश में आकर चाकू से हमला कर दिया। गहरे जख्म होने से पिता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
एएसपी मनोहर सिंह बारिया ने बताया बिस्टान थाने पर रविवार रात महुमाण्डली में कालू बामनिया की हत्या की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। परिजनों की शिकायत पर मृतक के बेटे मुकेश को हिरासत में लिया है। पृथम दृष्टया मामला अवैध संबंध के चलते हत्या किए जाने का प्रतीत हो रहा है।
मृतक के छोटे बेटे अजय ने पुलिस को बताया कि बड़ा भाई मुकेश पिता पर अपनी बहू से अवैध सम्बन्ध की आशंका करता था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच रविवार रात कहासुनी हुई और मुकेश ने पिता कालू पर चाकू दे हमला कर दिया। एएसपी में बताया पीएम कर मामले की जांच की जा रही है।