Edited By Himansh sharma, Updated: 28 Mar, 2025 05:11 PM

मुरैना में एक व्यक्ति को सांप ने काटा
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में गुरुवार को दिमनी क्षेत्र में एक युवक को सांप ने काट लिया, युवक गुलशन नगर में रहता है। तत्काल युवक के परिजन उसको जिला अस्पताल मुरैना लेकर पहुंचे और यहां पर सांप को मारकर युवक के परिजन सांप को भी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। युवक ट्यूबवेल में नहाने गया था अचानक एक छोटे सांप ने उसके पैर में काट लिया।
युवक के परिजनों ने तत्काल सांप को मार दिया और गुलशन के साथ उसको लेकर अस्पताल पहुंचे, डॉक्टर ने सांप को देखकर बताया कि यह घोड़ा पछाड़ सांप था। फिलहाल युवक का इलाज चल रहा है और उसकी हालत खतरे से बाहर है।