Edited By Himansh sharma, Updated: 22 Mar, 2025 07:49 PM

सीधी में इंजेक्शन लगने के बाद एक व्यक्ति की मौत
सीधी। (सूरज शुक्ला): मध्य प्रदेश के सीधी जिला मुख्यालय में शनिवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब 60 वर्षीय रामलाल अगरिया की मौत डॉक्टर की क्लिनिक में ही हो गई। वह 20 दिन पहले हर्निया ऑपरेशन के बाद फॉलोअप के लिए आए थे, लेकिन चेकअप के दौरान एक दवा लगते ही उनकी हालत बिगड़ गई और मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना के बाद डॉक्टर राजेश कोल ने आनन-फानन में शव को जिला अस्पताल भेज दिया और खुद क्लिनिक बंद कर फरार हो गए। रामलाल अगरिया, निवासी ग्राम छिउलहा, का 20 दिन पहले सीधी के लाइफ केयर अस्पताल में डॉक्टर राजेश कोल द्वारा हर्निया का ऑपरेशन किया गया था।
शनिवार शाम 5 बजे वह क्लिनिक में फॉलोअप के लिए पहुंचे। परिजनों के अनुसार, डॉक्टर ने जैसे ही उन्हें कोई दवा या इंजेक्शन दिया, उनकी हालत बिगड़ गई और तुरंत उनकी मौत हो गई। इस अप्रत्याशित मौत से परिवार आक्रोशित हो गए और जिला अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर दीपा रानी इसरानी ने कहा, "रामलाल अगरिया की मौत पहले ही हो चुकी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारणों का पता चल सकेगा, जिसके आधार पर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। फिलहाल, डॉक्टर राजेश कोल की तलाश की जा रही है और परिजनों ने दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस घटना ने जिले में स्वास्थ्य सेवाओं और निजी क्लीनिकों की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।