थाने में बैठे-बैठे युवक की बिगड़ी तबीयत, मौत, पारिवारिक विवाद लेकर पहुंचा था पुलिस के पास
Edited By meena, Updated: 17 Mar, 2025 05:06 PM

इंदौर के बाणगंगा थाना में एक युवक की मौत हो गई...
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर के बाणगंगा थाना में एक युवक की मौत हो गई। दरअसल, पुलिस ने पारिवारिक विवाद के चलते दो पक्षों को थाने में बिठाया था। इस दौरान थाने में एक पक्ष के व्यक्ति की तबीयत बिगड़ गई। उसे पास के अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद को लेकर पुलिस ने दो पक्षों को थाने में बिठाया था। जहां एक पक्ष के धर्मेंद्र नामदेव नाम के युवक के सीने में दर्द उठ गया। पुलिस ने धर्मेंद्र को बाहर भेज दिया। पत्नी रानी और बेटी प्रियंका धर्मेंद्र को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर धर्मेंद्र की कुछ देर बाद मौत हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों पर मारपीट का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाने में युवक की मौत को लेकर जमकर हंगामा हुआ। पूरे मामले में कांग्रेसियों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया और विधायक गोलू शुक्ला के घर के पास शव रखकर चक्काजाम कर दिया। अफसरों के आश्वासन के बाद चक्काजाम खत्म हुआ।