Edited By Himansh sharma, Updated: 12 Mar, 2025 01:44 PM

राजगढ़ में एक बुजुर्ग की कर दी गई हत्या
राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में बुजुर्ग दंपति के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जिसमें पति की मौत हो गई है। पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसका अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। यह घटना बोड़ा थाना क्षेत्र के पचोर-बोड़ा रोड़ की है। आधी रात को बुजुर्ग दंपति पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया।
बताया जा रहा है कि यह बदमाश चोरी और लूट की घटना को अंजाम देना चाहते थे। बुजुर्ग रंजीत लाल की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि पत्नी नारायणी बाई को गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
पति -पत्नी पिपल्या रसोड़ा में गांव के बाहर पचोर बोड़ा रोड़ पर स्थित खेत पर रहते थे। पति-पत्नी को देर रात आवाज सुनाई दी तो उन्होंने बाहर जाकर देखा इसके बाद बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। अभी पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।