Edited By Himansh sharma, Updated: 21 Dec, 2025 11:49 AM

मध्यप्रदेश में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है।
दतिया। मध्यप्रदेश में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लापरवाही और तेज गति के चलते रोजाना सड़कें मौत का सफर बनती जा रही हैं। ताजा मामला दतिया जिले से सामने आया है, जहां दतिया-ग्वालियर हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए।
हादसा चिरुला थाना क्षेत्र के अंतर्गत दतिया-ग्वालियर हाईवे पर उस वक्त हुआ, जब एक ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। पीछे से तेज रफ्तार में आ रही बाइक ट्रक में जा घुसी। इसी दौरान बाइक के पीछे चल रही कार भी ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है। हादसे में बाइक सवार तीन लोगों सहित कुल 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही चिरुला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
लगातार हो रहे ऐसे हादसे एक बार फिर हाईवे पर तेज रफ्तार और लापरवाही पर सवाल खड़े कर रहे हैं।