Edited By meena, Updated: 10 Dec, 2025 01:44 PM

मध्य प्रदेश के सीधी जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां PCC चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार के काफिले से तीन कारों की टक्कर हो गई। घटना के बाद मौके पर हड़कंप की स्थिति बन गई, लेकिन राहत की बात यह रही कि कोई जनहानि
सीधी (सूरज शुक्ला) : मध्य प्रदेश के सीधी जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां PCC चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार के काफिले से तीन कारों की टक्कर हो गई। घटना के बाद मौके पर हड़कंप की स्थिति बन गई, लेकिन राहत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई और सभी कार सवार बाल-बाल बच गए।
हादसा जमोड़ी थाना क्षेत्र के पास उस समय हुआ, जब जीतू पटवारी और उमंग सिंगार का काफिला रीवा से सिंगरौली बाई रोड की ओर जा रहा था। जानकारी के मुताबिक पनवार स्कूल के पास अचानक तीन कारें काफिले की गाड़ियों से टकरा गईं, जिसके बाद काफिले में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
बताया जा रहा है कि काफिले के सबसे आगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, और CWC मेंबर कमलेश्वर पटेल की गाड़ियां चल रही थीं। गौरतलब है कि कांग्रेस आज बुधवार को सिंगरौली में पेड़ों की कटाई को लेकर बड़े प्रदर्शन की तैयारी में है। पार्टी नेताओं की टीम आदिवासी समुदाय, प्रभावित ग्रामीणों, विस्थापित परिवारों और स्थानीय लोगों से मिलकर वास्तविक स्थिति का जायजा लेगी।