Edited By meena, Updated: 12 Dec, 2025 06:06 PM

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब महिला एस आई की तेज रफ्तार गाड़ी का कहर देखने को मिला। जहां बेकाबू जीप ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक गंभीर रुप से घायल हो गए...
सीहोर (धर्मेंद्र राय) : मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब महिला एस आई की तेज रफ्तार गाड़ी का कहर देखने को मिला। जहां बेकाबू जीप ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक गंभीर रुप से घायल हो गए।
जिले के नगर के झगरिया चैराहे पर रेड कलर की थार गाड़ी ने दो बाइकों को टक्कर मार दी जिससे चार लोग घायल हो गए। जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल लाया गया। जहां दो की गंभीर हालत के चलते भोपाल रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, थार गाड़ी आष्टा पुलिस विभाग में पदस्थ महिला एस आई किरण राजपूत की बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।