Edited By Himansh sharma, Updated: 20 Dec, 2025 11:14 AM

शहर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र की अरनव कॉलोनी में शुक्रवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया।
ग्वालियर। शहर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र की अरनव कॉलोनी में शुक्रवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। घर के बाहर धूप सेक रहे 90 वर्षीय बुजुर्ग गिर्राज शर्मा पर अचानक गिट्टी से भरा डंपर पलट गया। हादसा इतना तेज था कि बुजुर्ग को संभलने या उठने का मौका तक नहीं मिला और गिट्टी उनके ऊपर भरभराकर गिर पड़ी। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस पूरी घटना का CCTV वीडियो अब सामने आया है।
पाइपलाइन के गड्ढे में धंसा डंपर
जानकारी के मुताबिक पास में चल रहे निर्माण कार्य के लिए गिट्टी लेकर आया डंपर सड़क किनारे पानी की पाइपलाइन के लिए खोदी गई मिट्टी में धंस गया। संतुलन बिगड़ते ही डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया और सीधे घर के बाहर बैठे बुजुर्ग पर जा गिरा। डंपर में भरी गिट्टी घर के आंगन और अंदर तक फैल गई।
नाती के साथ रहते थे गिर्राज शर्मा
मृतक गिर्राज शर्मा अपने नाती सतीश शर्मा के साथ रहते थे। रोज की तरह शुक्रवार दोपहर वह घर के दरवाजे पर बैठकर धूप सेंक रहे थे। अचानक हुए इस हादसे ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया।
हादसे के बाद चालक फरार
डंपर पलटते ही चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। बहोड़ापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और डंपर के नीचे दबे बुजुर्ग के शव को बाहर निकाला। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
डंपर जब्त, चालक की तलाश जारी
पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है और फरार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी के मुताबिक हादसा लापरवाही और सड़क पर खुदाई के कारण हुआ है। मामले की जांच जारी है।