Chhattisgarh : गरियाबंद एनकाउंटर में 1 करोड़ के इनामी के साथ 20 नक्सली ढेर, CM साय ने सुरक्षाबलों को दी बधाई

Edited By meena, Updated: 21 Jan, 2025 02:20 PM

20 naxalites with a bounty of rs 1 crore killed in gariaband encounter

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना अंतर्गत कुल्हाड़ीघाट क्षेत्र में सुरक्षा बलों की नक्सलियों के साथ रविवार रात से अब तक जारी है...

रायपुर (आशीष द्विवेदी) : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना अंतर्गत कुल्हाड़ीघाट क्षेत्र में सुरक्षा बलों की नक्सलियों के साथ रविवार रात से अब तक जारी है। मुठभेड़ में अब तक 20 से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। नक्सली मुठभेड़ में एक करोड़ के इनामी नक्सली केंद्रीय कमेटी मेंबर जयराम उर्फ चलपती भी मारा गया है। अब तक 20 महिला/पुरुष नक्सलियों मारे गए हैं। मृत नक्सलियों में माओवादियों के सीनियर कैडर शामिल है जिनकी शिनाख्त की जा रही है l सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से SLR Rifle जैसे automatic weapons सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। बता दें कि रविवार को नक्सल विरोधी सर्च अभियान में गरियाबंद ऑपरेशन ग्रुप E30,कोबरा 207, crpf 65 एवं 211 बटालियन, sog नुआपाड़ा की संयुक्त पार्टी कुल्हाड़ीघाट क्षेत्र में रवाना हुई थी। सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच कल शाम से रुक रुक कर मुठभेड़ जारी है। सीनियर अधिकारियों का कहना है कि विस्तृत जानकारी अभियान पूरा होने के बाद पृथक से जारी की जाएगी।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुरक्षा बलों के जवानों को इस सफलता के लिए बधाई दी है। मुख्यमंत्री साय ने मंगलवार को यहां ट्वीट कर कहा, मार्च 2026 तक देश-प्रदेश में नक्सलवाद के खात्मे के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी के संकल्प को मजबूती प्रदान करते हुए सुरक्षाबल के जवान निरंतर सफलता हासिल कर लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। जवानों को मिली यह कामयाबी सराहनीय है। उनकी बहादुरी को सलाम करता हूं। हमारी डबल इंजन की सरकार में निश्चित ही हमारा छत्तीसगढ़, मार्च 2026 तक नक्सलवाद से मुक्त होकर रहेगा।''

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा के पास गरियाबंद जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में ओडिशा स्टेट कमेटी के प्रमुख चलपति समेत 14 नक्सली मारे गये हैं। ओडिशा पुलिस मुख्यालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद किए गए हैं। मौके पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। ओडिशा स्टेट कमेटी के प्रमुख चलपति के मारे जाने से नक्सली आंदोलन को बड़ा झटका लगा है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!