Edited By meena, Updated: 13 Jan, 2025 11:34 AM
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज 614 करोड़ 53 लाख रुपये की लागत वाली सेवरखेड़ी-सिलारखेड़ी परियोजना का...
उज्जैन : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज 614 करोड़ 53 लाख रुपये की लागत वाली सेवरखेड़ी-सिलारखेड़ी परियोजना का भूमिपूजन उज्जैन में करेंगे। इस दौरान वे शहर में होने आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री सी. आर. पाटिल भी उपस्थित रहेंगे। स्थानीय कार्तिक मेला ग्राउंड पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान परियोजना का भूमिपूजन होगा।
यह परियोजना पूर्ण होने पर क्षिप्रा नदी को निरंतर प्रवाहमान बनाए रखने के साथ ही उज्जैन को पेयजल के लिये पर्याप्त जल उपलब्ध हो सकेगा। यह परियोजना मई 2027 तक पूरी की जानी है। डॉ यादव इसके अलावा रत्नाखेड़ी गांव में कपिला गौशाला का अवलोकन करेंगे। बामोरा, रावनखेड़ी गांव में विद्युत उपकेंद्र का उद्घाटन होगा। दत्त अखाड़ा स्थित घाट पर शिप्रा जी का पूजन होगा। इसके बाद एक दो और आयोजनों में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री इंदौर होते हुए रीवा जाएंगे और रात्रि विश्राम रीवा में ही होगा।