Edited By meena, Updated: 12 Aug, 2024 08:12 PM
अंबिकापुर के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत काराबेल के पास ट्रक और कार के बीच जोरदार टक्कर हो...
अंबिकापुर (सोनू केदार) : अंबिकापुर के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत काराबेल के पास ट्रक और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई है। दरअसल अंबिकापुर से सीतापुर की तरफ जा रही कार को सीतापुर की तरफ से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक एक किलोमीटर तक कार को सड़क पर घसीटता रहा।
कार में सवार एक महिला सहित 3 की मौके पर मौत हो गई। इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कार से निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल करना पड़ा। ट्रक चालक दुर्घटना के बाद से फरार हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। कार ओड़िसा नंबर का बताया जा रहा है। मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।
एक और हादसे में एक दर्जन से ज्यादा मजदूर हुए घायल
सीतापुर थाना क्षेत्र में एक और बड़ा हादसा हो गया, जहां तेज रफ्तार दो मालवाहक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गए। बताया जा रहा है कि एक दूसरे को बचाने के चक्कर में वाहनों ने नियंत्रण खो दिया और हादसे का शिकार हो गए। हादसे में पिकअप वाहन में सवार एक दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए।
वाहन में करीब 20-25 मजदूर सवार थे जो खेत में रोपा लगाने जा रहे थे। तभी एनएच 43 सड़क पर ग्राम बिशनपुर के पास हादसा हो गया। वहीं दूसरे माल वाहक वाहन में चार सवार लोग थे। घायलों को सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।