छात्रावास जा रहा 10 वीं का छात्र अचानक हुआ लापता, परिजनों ने जताई किडनैपिंग की आशंका

Edited By meena, Updated: 26 Aug, 2024 12:40 PM

a 10th class student going to hostel suddenly goes missing

टीकमगढ़ जिले के खरगापुर थाना क्षेत्र के ग्राम धनेरा से छतरपुर आकर छात्रावास में रह कर दसवीं की पढ़ाई कर रहा...

छतरपुर( राजेश चौरसिया) : टीकमगढ़ जिले के खरगापुर थाना क्षेत्र के ग्राम धनेरा से छतरपुर आकर छात्रावास में रह कर दसवीं की पढ़ाई कर रहा 15 साल का छात्र धनीराम रैकवार शनिवार को आकाशवाणी तिराहे से पठापुर रोड स्थित अपने छात्रावास जाते समय लापता हो गया। परिजनों द्वारा उसका अपहरण कर लिए जाने की आशंका व्यक्त करने पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

PunjabKesari

छात्र धनीराम के पिता रामदास रैकवार ने बताया कि उसका 15 वर्षीय बेटा धनीराम छतरपुर में पठापुर रोड स्थित मां सरस्वती हॉस्टल में रहकर 10 वीं की पढाई कर रहा है। वह 24 अगस्त को अपनी दादी और धनीराम को मोटर साइकिल से लेकर आए थे। उन्हें दादी को डॉक्टर को दिखवाना था इसलिए धनीराम को दोपहर 1:15 बजे आकाशवाणी तिराहा छतरपुर से ऑटो रिक्शा में मां सरस्वती हॉस्टल पठापुर रोड के लिए बैठा दिया था। बाद में उन्होंने हॉस्टल संचालक अरविंद शिवहरे को फोन लगाकर पूछा तो उन्होंने बताया कि धनीराम हॉस्टल नहीं पहुंचा। जिससे उन्होंने छतरपुर में अनेक जगह उसकी तलाश की लेकिन कहीं नहीं मिला एवं रिश्तेदारियों में फोन लगाकर पता किया फिर भी उसका कोई पता नहीं चला। जिससे वे सिटी कोतवाली पहुंच गए और पुलिस को जानकारी दी। उन्होंने आशंका जताई कि कोई अज्ञात व्यक्ति उनके बेटे धनीराम रैकवार को बहला फुसला कर ले गया है।

कोतवाली पुलिस ने पहले गुम इंसान क्रमांक 83/2024 धारा 192 बीएनएस कायम कर जांच में लिया और बाद में अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध अपहरण के आरोप में अपराध धारा 137 (2) बीएनएस  के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया।

●मिले तो बताएं...

छात्र धनीराम के पिता रामदास रैकवार ने बताया कि धनीराम की लम्बाई 5 फिट 3 इंच, रंग गेहुंआ, शरीर दुबला-पतला, चैक की शर्ट व काले रंग का जीन्स पहने है। उन्होंने कहा कि जिस किसी को उनके बेटे के बारे में कोई जानकारी मिले वे पुलिस या उन्हें मोबाइल नम्बर 9753117726 पर सूचना देकर मदद करें।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!