सीधी जिले में घर के दरवाजे पर मिला युवक का शव, भतीजे पर लगा हत्या का आरोप

Edited By Himansh sharma, Updated: 30 Mar, 2025 04:36 PM

a case of murder of a person came to light in sidhi

सीधी में एक व्यक्ति की हत्या का मामला आया सामने

सीधी। (सूरज शुक्ला): मध्य प्रदेश के सीधी जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र के ग्राम रामगढ़ में जमीनी विवाद के चलते हुए झगड़े के बाद एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने भतीजे पर हत्या का आरोप लगाया है, जबकि पुलिस इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है। घटना के बाद से ही गांव में दहशत और तनाव का माहौल बना हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पप्पू कोल (38) पिता ददुवा कोल और उनके भतीजे बाबू कोल के बीच एक एकड़ जमीन के बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। दोनों ही पक्ष अपना-अपना हिस्सा मांग रहे थे, लेकिन अब तक किसी को कोई स्पष्ट बंटवारा नहीं मिला था। इसी को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो जल्द ही झगड़े और मारपीट में बदल गई। परिजनों के अनुसार, इस झगड़े में भतीजे बाबू कोल और उसके साथी प्रसाद कोल ने पप्पू कोल पर हमला कर दिया।

झगड़े के कुछ देर बाद पप्पू कोल का शव उनके घर के दरवाजे के पास संदिग्ध हालात में पड़ा मिला। इस घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सेमरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि भतीजे बाबू कोल ने जमीन के झगड़े के चलते पप्पू कोल की हत्या कर दी। वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल जांच जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

PunjabKesariइस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों में भय और आक्रोश दोनों हैं। पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है और जल्द ही मामले का खुलासा करने की बात कही जा रही है। सेमरिया थाना प्रभारी भूपेंद्र बागरी ने जानकारी देते हुए बताया कि, "सुबह एक शव मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर हमने मृतक के पिता सहित अन्य परिजनों के बयान लिए हैं। प्रारंभिक जांच में मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ लग रहा है। मामले की पूरी पड़ताल की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।"फिलहाल पुलिस इस मामले में हर पहलू से जांच कर रही है कि यह महज झगड़े के दौरान हुई मौत है या सुनियोजित हत्या। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्थिति पूरी तरह से साफ होगी। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और आरोपी बाबू कोल व प्रसाद कोल की तलाश में दबिश दी जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

119/5

15.5

Punjab Kings

Lucknow Super Giants are 119 for 5 with 4.1 overs left

RR 7.68
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!