Edited By Himansh sharma, Updated: 01 Apr, 2025 02:17 PM

गुना में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
गुना। (मिसबाह नूर): अशोकनगर के एक अधेड़ की गुना में सस्पेंसफुल मौत ने सनसनी फैला दी। 50 साल के महेंद्र कलावत अपने बेटे की शादी का कार्ड देने पहली पत्नी के घर रात को पहुंचे लेकिन सुबह उठे तो हमेशा के लिए सो गए। बताया जा रहा है कि महेंद्र ने गुना आने के बाद अपनी पहली पत्नी मंगेश के घर शराब पी और रात को सोने चले गए।
पहली पत्नी का कहना है सुबह जब उन्हें उठाने गए, तो उनके पैर ठंडे पड़ गए थे। इस खबर के बाद तो शादी के घर में कोहराम मच गया और दूसरी पत्नी आशा ने सीधे हत्या का आरोप लगा दिया। इस डबल फैमिली ट्रेजेडी में पहली पत्नी की 2 संतान है दूसरी की 3 संतान हैं। महेंद्र ट्रैक्टर ड्राइवर था और दोनों घरों में आना-जाना था।
सवाल यह है शराब ने खेल खराब किया, या पत्नियों की रंजिश ने ले ली जान?
कोई कह रहा कि शराब ने जान ले ली और कोई कह रहा कि यह हत्या है, फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतज़ार है। अगर पोस्टमॉर्टम में कुछ संदिग्ध निकला, तो सस्पेंस और बढ़ जाएगा। महेंद्र की दूसरी पत्नी आशा ने बताया कि महेंद्र कार्ड देने गुना गए थे। यहां मंगेश ने उन्हें शराब पिलाई इसके बाद छत पर ले जाकर उनके साथ मारपीट भी की गई, इसके बाद फिर नीचे ले आए आशा ने मंगेश से कहा था कि इन्हें भिजवा दो लेकिन नहीं भिजवाया और मंगलवार को सुबह पता चला कि उनकी मौत हो गई है।