Edited By Himansh sharma, Updated: 17 Mar, 2025 05:22 PM

ग्वालियर में संदिग्ध परिस्थिति में ASI की मौत
ग्वालियर। (अंकुर जैन): मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में परिवहन विभाग के ASI धर्मवीर सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उनका शव उनके घर में मिला है। वह ग्वालियर परिवहन विभाग में उड़नदस्ता प्रभारी के पद पर पदस्थ थे। सोमवार सुबह घटना की सूचना मिलते ही कंपू थाना पुलिस ओके पर पहुंच गई थी। बताया जा रहा है कि ASI जल्द ही रिटायर होने वाले थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि धर्मवीर परिवहन घोटाले में शामिल सौरभ शर्मा के साथ भी तैनात रहे हैं।
ASI ग्वालियर के शिवपुरी लिंक रोड़ के साउथ एवेन्यू स्थित घर में अकेले रहते थे। मृतक के भाई का कहना है कि रात में ASI खाना खाने के बाद सोने चले गए थे. सुबह जब ASI सोकर नहीं उठे तो उन्हें शिवपुरी लिंक रोड स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सीएसपी रोबिन जैन का कहना है कि परिवहन विभाग के एएसआई की मौत की सूचना पुलिस को मिली थी. उनके शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच पड़ताल कर रही है।