Edited By Himansh sharma, Updated: 10 Mar, 2025 01:16 PM

छतरपुर पुलिस ने 2 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा
छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में सिविल लाइन थाना पुलिस द्वारा एक गांजा तस्कर को 2 किलो से अधिक गांजा के साथरविवार को पकड़ लिया है। थाना प्रभारी वाल्मीकि चौबे ने बतया कि गठेवरा के पास स्थित एक ढाबा के पास संदिग्ध युवक के होने की जानकारी मिली थी। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध को पकड़कर उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास मौजूद प्लास्टिक की बोरी में 2 किलो 100 ग्राम गांजा मिला।
पकड़े गए युवक ने अपना नाम खेमचन्द्र पुत्र रामबहादुर प्रजापति निवासी ग्राम गंज थाना बमीठा बताया है। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले भी सिविल लाइन पुलिस ने दो गांजा तस्करों को पकड़ा था, जिनके कब्जे से 4.6 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया था। खेमचन्द्र के विरुद्ध थाना सिविल लाइन में एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।