रिसेप्शन पर भागने वाली दुल्हन की सच्चाई तो कुछ और निकली ! खुलासा जान आप भी हो जाएंगे हैरान

Edited By meena, Updated: 04 Mar, 2025 09:01 PM

the bride who ran away during the reception was caught with her lover

19 फरवरी को रिसेप्शन से पहले दुल्हन बनी रोशनी ज़ेवरात लेकर कार में बैठ कर फरार हो गई थी...

भोपाल (इजहार हसन) : 19 फरवरी को रिसेप्शन से पहले दुल्हन बनी रोशनी ज़ेवरात लेकर कार में बैठ कर फरार हो गई थी। रोशनी ने अपने प्रेमी रितिक के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में रोशनी अपने प्रेमी रितिक के साथ पकड़ी गई है। मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। रोशनी ने षड़यंत्र के तहत 18 फरवरी को भोपाल के आशीष रजक से शादी रचाई थी और दूसरे ही दिन करीब 6 लाख के गहने लेकर फरार हो गई थी।

प्रेमी और दोस्त ने बनाई योजना का हिस्सा बनी रोशनी

दुल्हन रोशनी सोलंकी के अपने प्रेमी रितिक मालवीय के साथ करीब 5 साल से प्रेम संबंध थे तथा दोनों एक दूसरे से शादी भी करना चाहते थे। क्योंकि दोनों की तीन पीढ़ी पूर्व के पूर्वज आपस में भाई भाई थे इसलिए दोनों का आपस में भाई बहन का रिश्ता होने से दोनों के परिजन शादी के लिए तैयार नहीं थे। रितिक मालवीय का डीजे का काम ठप्प हो चुका था एवं वर्तमान समय में वह लगभग बेरोजगारी की कगार पर था तो शादी के लिए आवश्यक खर्चा एवं अपनी प्रेमिका रोशनी के लिए शादी के जेवर का इंतजाम करने के लिए मजबूर था। इसलिए अपने दोस्त अरबाज खान के साथ मिलकर एक योजना बनाई जिसमें रोशनी को शामिल किया। रोशनी के परिवार द्वारा तय की गई शादी के लिए हामी भरने को कहा पहले रोशनी ने इंकार किया लेकिन बाद में लालच में आकर वह भी इस षड़यंत्र में शामिल हो गई औ दिनांक 18.02.2025 को भोपाल निवासी आशीष से शादी कर ली हालांकि योजना के मुताबिक शादी के अगले दिन ही गंजबासौदा से इनके फरार हो जाने की तैयारी थी परंतु शादी में बारातियों की उपस्थिती को देखते हुए इन्होंने अपनी योजना बदल दी एवं रिशेप्शन के दिन रोशनी ने अपने प्रेमी रितिक मालवीय अपने दोस्त अरबाज जो कि ड्राइवरी का काम करता है की स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में भाग निकले।

PunjabKesari

पहले तीनों आरोपियों का प्लान रोशनी की एक सहेली जो सागर में रहती के पास जाने का था किन्तु अधिक रात हो जाने से यह तीनों राहतगढ़ में रुक गये। क्योंकि थाना टीटी नगर पुलिस इनके घर गंजबासौदा पहुंच चुकी थी इसलिए अगले दिन अरबाज ने अपनी स्पिफ्ट गाड़ी खराब होने का बहाना बना कर अपने एक परिचित के यहां खड़ी कर दी थी तथा स्वंय एक टेंकर को चलाने बाहर चला गया एवं रोशनी और रितिक गंजबासौदा के बाहर रितिक के खेत में बने घर में रूके रहे। इस दौरान रितिक व अरबाज ने अपने अपने मोबाइल बंद कर लिये थे।

रितिक मालवीय और अरबाज दोनों स्कूल के समय के दोस्त है तथा दोनों पांचवीं तक पढ़े हैं जबकि रोशनी 10वीं पास है। इस प्रकार तीनों आरोपियों ने मिलकर एक योजना के तहत शादी की और उसके बाद वर पक्ष के जेवर आदि लेकर फरार हो गये थे।

दूल्हे को रोशनी के वापस आने की थी उम्मीद

इधर दूल्हे आशीष को उम्मीद थी कि रोशनी उसके साथ रहने को तैयार हो जायेगी इसलिए उसने सोने चांदी के जेवर चोरी करने की बात पुलिस को नहीं बताई थी। किन्तु 10 दिन बीतने के बाद भी जब रोशनी नहीं लौटी तो आशीष की उम्मीद की रोशनी टूट गई और उसने चोरी के संबंध में पुलिस को सूचित किया। इस बात की भनक आरोपियों को भी लग चुकी थी और वह समझौता करने के लिये आशीष रजक के घर आना चाह रहे थे। थाना टीटी नगर पुलिस जो पूर्व से आरोपियों की फिराक में बैठी थी को ठोस सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा अयोध्या बायपास के नजदीक से आरोपियों को सोने चांदी के जेवर एवं कार के साथ गिरफ्तार किया गया। जहां से न्यायालय पेश करने पर माननीय न्यायालय द्वारा उन्हें जेल भेज दिया गया।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!