Edited By Himansh sharma, Updated: 29 Mar, 2025 07:32 PM

ग्वालियर के फूलबाग चौराहा पर एक व्यक्ति ने दिया धरना
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी से खुद को जान का खतरा बताया है और चौराहा पर धरना प्रदर्शन भी किया है। युवक हाथ में एक कागज पकड़ा हुए था। उसने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है। युवक का नाम अमित कुमार है और अमित कुमार ग्वालियर के जनकपुरी में रहता है। अमित कुमार का कहना था कि उसकी पत्नी के चार बॉयफ्रेंड है और अभी एक युवक के साथ उसकी पत्नी लिव इन में रहती है।
अमित ने बताया कि उसके बड़े बेटे की मौत हो गई है और उसने बड़े बेटे हर्ष की हत्या का आरोप भी अपनी पत्नी पर लगाया है। अमित का कहना है कि छोटे बेटे को पत्नी अपने साथ ले गई है। युवक ने आशंका जताई है कि मेरठ के ब्लू ड्रम हत्याकांड की तरह उसकी पत्नी भी उसकी हत्या कर सकती है। क्योंकि पत्नी का बॉयफ्रेंड उसे जान से मारने की धमकी लगातार दे रहा है।
अमित का कहना है कि उसने कई बार पुलिस से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद अमित ग्वालियर के फूलबाग चौराहा पर धरने पर बैठ गया और उसने मुख्यमंत्री मोहन यादव से सुरक्षा की गुहार लगाई है। वहीं इस मामले में जनकगंज पुलिस का कहना है कि थाने पर अभी कोई शिकायत नहीं आई है। अगर इस मामले में पहले कोई आवेदन आया होगा तो जरूर कार्रवाई की जाएगी।