Edited By Himansh sharma, Updated: 11 Aug, 2025 03:46 PM

समाज में रिश्ते कलंकित और तार- तार होने का मामला सामने आया है।
रायसेन। (शिवलाल यादव): समाज में रिश्ते कलंकित और तार- तार होने का मामला सामने आया है। जिले के सिलवानी थाना क्षेत्र के ग्राम पठा में मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवक पर अपनी ही चाचा की नाबालिग बेटी यानि चचेरी बहन के साथ चार माह पूर्व दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। घटना का खुलासा तब हुआ, जब पीड़िता के गर्भवती होने की आशंका हुई।
पीड़िता ने परिजनों के साथ घटना की आपबीती सुनाई और सिलवानी थाने पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बयान दर्ज किए और उसको मेडिकल परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेजा।
इस संबंध में एसडीओपी अनिल सिंह मौर्य ने बताया कि फरियादी की रिपोर्ट पर प्रकरण पंजीबद्ध विवेचना में लिया। भाई पर दुष्कर्म का आरोप है, पीड़िता को परीक्षण के जिला अस्पताल भेजा गया नाबालिग के गर्भवती होने की शंका है।