Edited By meena, Updated: 29 Jul, 2025 09:00 PM

पन्ना के गुनौर में अपनी ही जाति की अलग-अलग युवतियों से प्रेम विवाह करना दो युवकों को भारी पड़ गया...
पन्ना (टाइगर खान) : पन्ना के गुनौर में अपनी ही जाति की अलग-अलग युवतियों से प्रेम विवाह करना दो युवकों को भारी पड़ गया। समाज के कुछ ठेकेदारों द्वारा पंचायत बुलाकर दोनों दंपतियों सहित दोनों के परिवारों का सामूहिक बहिष्कार कर दिया गया, ऐसे में दोनों पीड़ित पक्ष अपनी फरियाद लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पन्ना पहुंचे। जहां शिकायती आवेदन के साथ समाज के उन दबंग ठेकेदारों की सूची सौंप कर कार्रवाई की मांग की।
फरियादी दंपति आरती चतुर्वेदी पति शेषबिहारी मिश्रा एवं प्रिंशी चनपुरिया पति सच्चिदानन्द तिवारी निवासी गुनौर ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत आवेदन सौंप कर बताया है, कि वह बालिग हैं और अपना अच्छा बुरा समझते हैं। एक दूसरे को पसंद करने के बावजूद परिवार के लोगों के राजी नहीं होने पर हमारे द्वारा प्रेम विवाह किया गया है, जिस पर समाज के कुछ ठेकेदारों के द्वारा 23 जुलाई 2025 को बालाजी सरकार प्रांगण गुनौर में बैठक बुलाई गई, और मीडिया की उपस्थिति में यह अफवाह फैलाते हुए कि हम रिस्ते में भाई-बहन लगते हैं, हमारा एवं हमारे परिवार का सामाजिक बहिष्कार करने का ऐलान किया गया, जिसके साक्ष्य के रुप में वीडियो सुरक्षित हैं।