Edited By Himansh sharma, Updated: 31 Jan, 2025 07:33 PM
![a case of theft came to light in an abandoned house in shajapur](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_1image_19_31_568808590piotom-ll.jpg)
शाजापुर में सूने मकान में चोरी का मामला आया सामने
शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में आने वाली गोकुलधाम कॉलोनी में शुक्रवार की रात को चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है और सूने मकान को निशाना बनाते हुए 4 लाख रुपए से अधिक के सोने के गहने और नगदी लेकर गायब हो गए हैं। मकान के मालिक रुद्रपाल सिंह का कहना है कि वह अपने परिवार के साथ इंदौर गए थे, तभी चोरों ने उनके मकान को निशाना बना दिया और दरवाजे का ताला तोड़कर घर के अंदर चोर घुस गए और सामान चोरी करके ले गए हैं।
जब पड़ोसियों ने देखा तो तत्काल मकान मालिक को सूचना दी, इंदौर से लौटने पर परिवार को घर का सारा सामान बिखरा हुआ मिला। फरियादी की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। लाखों रुपए की नगदी और गहने चोर चुरा कर ले गए हैं।