अतिथि देवो भव: परंपरा हुई शर्मसार ! नर्मदा जयंती पर पहुंचे इजरायली कपल का चोरों ने उड़ाया पर्स, वीजा-पासपोर्ट भी ले गए

Edited By meena, Updated: 05 Feb, 2025 07:34 PM

lakhs stolen from a tourist in khandwa

खंडवा के ओंकारेश्वर में नर्मदा जयंती के मौके पर इजरायली पर्यटक को चाय की चुस्की भारी पड़ गई है...

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : खंडवा के ओंकारेश्वर में नर्मदा जयंती के मौके पर इजरायली पर्यटक को चाय की चुस्की भारी पड़ गई है। वह एक दुकान पर चाय पीने के लिए रुकी थी। इस दौरान वहां पर्स रख दी। पर्स में 250 डॉलर, 10000 कैश और अन्य दस्तावेज थे, जिसे लेकर चोर भाग गए हैं। इजरायली महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में मां नर्मदा की जयंती पूरे उत्साह के साथ समाप्त हो गई। देशभर से श्रद्धालु ओंकारेश्वर पहुंचे थे जिन्होंने पूरी आस्था और विधि विधान के साथ मां नर्मदा की पूजा अर्चना कर आस्था की डुबकी लगाई। इस महोत्सव में न सिर्फ देश के कोने-कोने से लोग पहुंचे थे बल्कि विदेशी पर्यटकों ने भी ओंकारेश्वर पहुंचकर इन पलों को अपने कैमरे में कैद किया। लेकिन अफसोस की ओंकारेश्वर में लाखों लोगों की भीड़ के बीच इजरायल के एक पर्यटक सिगलाइट केसलर के दो पर्स बदमाश चोरी कर ले गए। मांधाता पुलिस ने इस मामले में आरोपी चोर की तलाश शुरू कर दी है।

चाय पीने के दौरान हुआ पर्स गायब

तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में पिछले तीन दिनों से इजरायल के पर्यटक सिगलाइट केसलर योग की खूबसूरती को जानने के लिए आनंदमई आश्रम में ठहरे हुए हैं। ओंकारेश्वर स्थित जेपी चौक पर जब वह चाय दुकान में चाय पीने लगे तो बैग को वहीं दुकान के पास रख दिया। जब केसलर की चाय खत्म हुई, तब तक में उसके दोनों पर्स वहां से किसी ने गायब कर दिए।

पर्यटक ने कहा... STORM COMES IN MY CUP OF TEA, INDIAN THIEVES RUINED ME

चोरी की इस घटनाक्रम से हताश पर्यटक सिगलाइट केसलर ने इधर-उधर काफी अपनी पर्स की तलाश की लेकिन उसका पर्स कहीं नहीं मिला। एक पर्स में उसके सारे दस्तावेज रखे हुए थे तो दूसरे पर्स में नगद ₹10000 के साथ 250 अमरीकी डॉलर रखे हुए थे। केसलर को इस बात का अफसोस है कि चाय पीना उसे काफी महंगा पड़ गया।

इन दस्तावेजों में उसकी फ्रेंड एमी का वीजा पासपोर्ट और क्रेडिट कार्ड भी चोर लेकर चला गया। केसलर ने गहरी सांस लेकर कहा...STORM COMES IN MY CUP OF TEA. INDIAN THIEVES RUINED ME

पर्यटक ने मांधाता थाने में चोरी की इस वारदात की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद मांधाता पुलिस ने छानबीन शुरू की। सर्चिग के दौरान ओंकारेश्वर से थोड़ी दूरी पर झाड़ी में पर्यटक का पर्स पड़ा हुआ मिला, जिसमें उसके ड्राइविंग लाइसेंस और उसके पुणे की वापसी की टिकट के साथ उसके डेबिट कार्ड बरामद कर लिए हैं। वहीं, उसके महत्वपूर्ण दस्तावेज, वीजा, पासपोर्ट, नगदी रुपए और डॉलर वाला पर्स नहीं मिला है।

पीड़ित पर्यटक ने खंडवा एडिशनल एसपी को कहा-थैंक यू सर

पीड़ित पर्यटक से खंडवा एडिशनल एसपी राजेश रघुवंशी ने पूरे घटनाक्रम को लेकर मुलाकात कर उनसे चर्चा की और उनसे उनके दस्तावेजों के बारे में जानकारी ली। फिलहाल जो दस्तावेज पुलिस के हाथ लगे हैं, वह पर्यटक को सौंप दिया गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!