वन खंडेश्वर महादेव मंदिर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, दर्शन मात्र से पूरी हो जाती है मनोकामनाएं

Edited By meena, Updated: 02 Mar, 2022 05:34 PM

a flood of reverence gathered at van khandeshwar mahadev temple

महाशिवरात्रि का पर्व पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। जहां-जहां भगवान भोलेनाथ के शिवालय स्थापित है वहां वहां श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है। पिछले 2 वर्षों से कोरोना संक्रमण फैलने की वजह से धार्मिक आयोजनों के साथ-साथ अन्य आयोजन...

डबरा(भरत रावत): महाशिवरात्रि का पर्व पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। जहां-जहां भगवान भोलेनाथ के शिवालय स्थापित है वहां वहां श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है। पिछले 2 वर्षों से कोरोना संक्रमण फैलने की वजह से धार्मिक आयोजनों के साथ-साथ अन्य आयोजन नहीं हो पा रहे थे इस बार सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर सभी प्रतिबंध हटा दिए गए हैं जिसके बाद महाशिवरात्रि पर्व पर शिवालयों में भारी संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।
PunjabKesari

भक्त अपनी मनोकामनाएं पूरी करने के लिए भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर रहे हैं। साथ ही भगवान शिव का अभिषेक किया जा रहा है। महाशिवरात्रि पर किए जा रहे मेले के आयोजन आने वाले श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए डबरा एसडीएम प्रदीप शर्मा द्वारा पुलिस प्रशासन एवं राजस्व विभाग की विशेष टीम बनाकर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधा का ख्याल रखा गया।

PunjabKesari

वही पर वन खंडेश्वर मंदिर का इतिहास बहुत ही पुराना और प्राचीन है जो शहर से मात्र 1 किलोमीटर दूर रेलवे लाइन के पास स्थित है। शहर के आसपास इकलौता शिवालय है यहां से भक्तों की आस्था जुड़ी हुई है यहां जो भी भक्त अपनी मनोकामनाएं लेकर आते हैं उनकी भगवान भोलेनाथ सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं मंदिर का इतिहास लगभग 100 बरस से भी पुराना है ऐसी मान्यता है कि यहां का शिवलिंग बहुत ही चमत्कारी है जिसके दर्शन मात्र से लोगों की मनोकामनाएं पूरी हो जाती है। वही प्राचीन काल में एक साधु संत ने यहां गुफा में रहकर तपस्या की थी जो पूर्ण जंगल और खंडहर के रूप में जाना जाता था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!