Edited By Himansh sharma, Updated: 27 Mar, 2025 03:10 PM

बैतूल में एक व्यक्ति ने किया सुसाइड, पुलिस जांच में जुटी
बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक बस के हेल्पर ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली है। आपको बता दें कि खेड़ी सांवली गढ़ की यह घटना है, युवक का नाम राजू था और राजू बस स्टैंड के पास रहता था और बस में हेल्पर का काम करता था।
उसने अपने घर में रखा कीटनाशक खा लिया जब राजू को उल्टियां होने लगी तो तत्काल परिवार के लोग अस्पताल लेकर उसे पहुंचे यहां पर इलाज के दौरान बुधवार की रात को राजू की मौत हो गई है।
मृतक के पड़ोसियों का कहना है कि राजू शराब का नशा भी करता था और उसके माता-पिता की तबीयत भी अक्सर खराब रहती है, इसी बात की चिंता में राजू रहता था राजू की अभी शादी नहीं हुई थी, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।