Edited By Himansh sharma, Updated: 26 Jul, 2024 03:42 PM

जबलपुर जिले में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, बताया जा रहा है की पत्नी ने मायके से आने से इनकार कर दिया था जिसके बाद पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली यह घटना जबलपुर के पाटन इलाके की है। आत्महत्या से पहले पति ने सास - ससुर पर गंभीर आरोप लगाए हैं और एक वीडियो जारी भी किया है जिसमें सास ससुर पर प्रताड़ना का आरोप लगाया गया है। मृतक का नाम संदीप चौधरी है, संदीप कटरा बेलखेडा का रहने वाला था।
बताया जा रहा है संदीप की पत्नी 7 महीने से अपने मायके में रह रही है। संदीप पत्नी को लेने के लिए गया था लेकिन उसने साथ आने से मना कर दिया जिसके बाद संदीप ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फांसी लगाने से पहले उसने एक वीडियो भी बनाया वीडियो में संदीप ने आत्महत्या करने का कारण भी बताया है।