Edited By Himansh sharma, Updated: 16 Sep, 2024 01:28 PM
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के हीरानगर थाना क्षेत्र में रविवार रात छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई।
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के हीरानगर थाना क्षेत्र में रविवार रात छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। गणेश उत्सव के दौरान गौरी नगर इलाके के नजदीक भंडारे का आयोजन किया गया था। यहां दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। इसमें अभिजित 20 साल की हत्या हो गई। जबकि उसका एक साथी गंभीर घायल है। उसका उपचार चल रहा है। इंदौर की हीरा नगर थाना पुलिस के मुताबिक भंडारे में अभिजित का सचिन वर्मा सहित एक अन्य बदमाश से विवाद हो गया था। तब उन्हें वहां मौजूद लोगों ने समझाइश देकर भगा दिया था।
कुछ देर बाद तीन बाइक पर छह से ज्यादा बदमाश वहां पहुंचे और अभिजित व उसके दोस्त सौरभ पर चाकुओं से हमला कर दिया। एक चाकू अभिजित के सीने से आरपार हो गया। उसे तत्काल भंडारी अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने उसे एमवाय अस्पताल ले जाने की सलाह दी। एमवाय में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक दोस्त सौरभ के सीने में भी चाकू लगा है। उसका उपचार एमवाय में चल रहा है। वहीं घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश में पुलिस टीमें लगी थी और देर रात सभी आठ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।