Edited By Himansh sharma, Updated: 02 Jan, 2025 04:22 PM
शिवपुरी में नाग की मौत के बाद पास आकर बैठ गई नागिन
शिवपुरी। (भूपेंद्र शर्मा): मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में नरवर के ग्राम छतरी में जहां सफाई के दौरान चल रही जेसीबी मशीन की चपेट में नाग नागिन आ गए और नाग की मौके पर मौत हो गई नागिन घायल हो गई, नाग नागिन निकलते ही जेसीबी मशीन चालक ने अपनी मशीन को बंद कर मशीन से उतरकर बाहर आया और लोगों को इसकी सूचना दी। नाग नागिन को देखने के लिए सैकड़ो लोग खेत में पहुंचे और तुरंत नरवर के रहने वाले सर्प मित्र सलमान पठान को नाग नागिन की सूचना दी पठान तुरंत ग्राम छतरी पहुंचे और देखा कि नाग - नागिन मशीन की चपेट में आ गए हैं।
पठान ने नाग को बाहर निकाल कर रखा तो नागिन तुरंत अपने पति नाग की लाश पर आकर बैठ गई, पठान ने बताया कि यह दोनों लगभग 16 या 17 साल से साथ में हैं और यह सर्दी के मौसम में ज्यादातर जमीन के अंदर रहते हैं। इसी वक्त मशीन चल रही थी, तभी मशीन की चपेट में आने से दोनों जख्मी हो गए। नागिन का नाग को देखकर बुरा हाल हो रहा था लग रहा था की नागिन रो रही हो और नाग के सामने से हटने का नाम नहीं ले रही थी।
सलमान पठान ने नागिन को नाग के सामने से हटाया तो नागिन हट नही रही थी। पठान ने नागिन को वहां से हटाया और उसका उपचार किया और उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया, ताकि वह अपनी जिंदगी आराम से जिए पठान ने बताया कि नागिन को नाग की मौत का सदमा लगा है।