आज रात 11 बजे से खजराना गणेश मंदिर में बंद रहेगा प्रवेश, नए साल पर सुबह 4 बजे से दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु

Edited By meena, Updated: 31 Dec, 2024 08:03 PM

entry will be closed in khajrana ganesh temple

इंदौर में स्थित प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में वैसे तो रोजाना भक्तों की भीड़ दर्शन के लिए उमड़ती है लेकिन नए साल के पहले दिन यहां दर्शन करने वालों का...

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में स्थित प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में वैसे तो रोजाना भक्तों की भीड़ दर्शन के लिए उमड़ती है लेकिन नए साल के पहले दिन यहां दर्शन करने वालों का तांता लगता है। नए साल के पहले ही दिन यहां करीब 5 लाख से ज्यादा भक्त दर्शन करेंगे। ऐसे में यहां की व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लिया गया है।

PunjabKesari

कलेक्टर आशीष सिंह ने मंगलवार को बताया कि आज रात को 11 बजे तक श्रद्धालु मंदिर में दर्शन कर सकेंगे उसके बाद मंदिर के पट बंद कर दिए जायेंगे। इसके बाद एक जनवरी को सुबह 4 बजे से श्रद्धालु यहां गणेश जी के दर्शन कर सकेंगे। मंदिर में किसी तरह की अव्यवस्था ना हो इसके लिए माकूल इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा सुरक्षा को लेकर भी पर्याप्त पुलिसबल यहां तैनात रहेगा।

PunjabKesari

वही असामाजिक तत्वों और अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए लगातार सीसीटीवी कैमरे से निगरानी भी की जाएगी। कलेक्टर आशीष सिंह ने पुलिस,यातायात विभाग,मंदिर समिति और सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों को आपसी समन्वय के साथ काम करने के आदेश भी दिए है ताकि किसी तरह की अव्यवस्था ना फैले।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!