Edited By meena, Updated: 31 Dec, 2024 08:03 PM
इंदौर में स्थित प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में वैसे तो रोजाना भक्तों की भीड़ दर्शन के लिए उमड़ती है लेकिन नए साल के पहले दिन यहां दर्शन करने वालों का...
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में स्थित प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में वैसे तो रोजाना भक्तों की भीड़ दर्शन के लिए उमड़ती है लेकिन नए साल के पहले दिन यहां दर्शन करने वालों का तांता लगता है। नए साल के पहले ही दिन यहां करीब 5 लाख से ज्यादा भक्त दर्शन करेंगे। ऐसे में यहां की व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लिया गया है।
कलेक्टर आशीष सिंह ने मंगलवार को बताया कि आज रात को 11 बजे तक श्रद्धालु मंदिर में दर्शन कर सकेंगे उसके बाद मंदिर के पट बंद कर दिए जायेंगे। इसके बाद एक जनवरी को सुबह 4 बजे से श्रद्धालु यहां गणेश जी के दर्शन कर सकेंगे। मंदिर में किसी तरह की अव्यवस्था ना हो इसके लिए माकूल इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा सुरक्षा को लेकर भी पर्याप्त पुलिसबल यहां तैनात रहेगा।
वही असामाजिक तत्वों और अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए लगातार सीसीटीवी कैमरे से निगरानी भी की जाएगी। कलेक्टर आशीष सिंह ने पुलिस,यातायात विभाग,मंदिर समिति और सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों को आपसी समन्वय के साथ काम करने के आदेश भी दिए है ताकि किसी तरह की अव्यवस्था ना फैले।