Edited By meena, Updated: 30 Jul, 2024 05:40 PM
दिल्ली के कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भरने से हुई तीन बच्चों की मौत के मामले में इंदौर में भी इस संबंध में सतर्कता बरती जा रही है...
इंदौर (सचिन बहरानी) : दिल्ली के कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भरने से हुई तीन बच्चों की मौत के मामले में इंदौर में भी इस संबंध में सतर्कता बरती जा रही है। जिसको संज्ञान में लेकर जिला प्रशासन के द्वारा जांच करने के दिए है। जिसके तहत नगर निगम के अमले के द्वारा विभिन्न इलाकों में कोचिंग संस्थानों की जांच करने के लिए पहुंचा। जहां बेसमेंट में क्लासेस लगाने को लेकर उनसे पूछताछ को गई। जिसमें कई कोचिंग संस्थानों ने बेसमेंट में संचालित होने वाली क्लासेस को पूर्व में ही बंद कर दिया है।
वहीं जांच कर अधिकारियों द्वारा बनाई जा रही है जांच रिपोर्ट को वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी जाएगी। जिसके आधार पर पुलिस प्रशासन, नगर निगम और जिला प्रशासन संयुक्त रूप से चर्चा कर इस संबंध में एक कार्ययोजना बनाकर इसपर कार्रवाई करेगा।