Edited By Himansh sharma, Updated: 28 Sep, 2024 04:52 PM
शनिवार को स्कूल जा रहे कुछ बच्चों और एक शिक्षक पर मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर दिया
सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में सालीवाड़ा गांव में शनिवार को स्कूल जा रहे कुछ बच्चों और एक शिक्षक पर मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर दिया, आपको बता दें कि 7 छात्र और एक शिक्षक घायल हो गए हैं। तत्काल मौके पर मौजूद लोगों ने 108 वाहन को बुलाया इसके बाद सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घंसौर ले जाया गया, यहां पर सभी का इलाज चल रहा है।
यह घटना शनिवार सुबह 10:30 बजे की है आपको बता दें कि घायलों में गौतम यादव, अरविंद यादव, रवींद्र धुर्वे ,हरीश और रूमी मिश्रा, अरुण मिश्रा ,सक्कू शामिल हैं। फिलहाल सभी का अस्पताल में उपचार चल रहा है।